भागलपुर, दिसम्बर 27 -- अकबरनगर संवाददाता कहलगांव थाना क्षेत्र के देवरी वंशीपुर के समीप निर्माणाधीन फोरलेन पर गुरुवार की देर रात हादसे में अकबरनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर फुलवरिया निवासी गरीब यादव के 27 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की मौत से गांव में मातम पसर गया है। रूपेश परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। रूपेश गरीब यादव और रीता देवी के पांच बेटों में तीसरे नंबर पर था। घर में उनकी पत्नी मौसम कुमारी हैं, जो पति की मौत की खबर सुनते ही बदहवास हो गईं। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है। इधर देर शाम सुल्तानगंज के गंगा घाट पर पुत्र अभिराज ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...