भागलपुर, नवम्बर 29 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि एनएच-80 पर कहलगांव नगर पंचायत बस स्टैंड के निकट शुक्रवार को भी दिनभर रुक-रुक कर भीषण जाम लगता रहा। सुबह स्कूल के समय पुलिस की मौजूदगी से जाम की स्थिति नहीं बनी, लेकिन दोपहर में स्कूल छूटने के समय जाम इतना गंभीर हो गया कि एक एंबुलेंस और स्कूली वाहन घंटों फंसे रहे। पैदल यात्रियों के लिए भी निकलने का रास्ता नहीं बचा था। निर्माणाधीन एनएच-80 पर एक तरफ सड़क की ढलाई होने के कारण काजीपुरा से लेकर गणपत सिंह उच्च विद्यालय तक वन-वे परिचालन चल रहा है। इसी तरह अनादीपुर में भी एक तरफ सड़क निर्माण जारी है, जिसके कारण वाहनों को एक ही लेन से गुजरना पड़ रहा है। बड़े और भारी वाहनों के आने से जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-80 निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन ने अब तक भारी वाहनों के ...