भागलपुर, अप्रैल 8 -- कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र से सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया। यह अभियान मुख्य मार्ग, घाट रोड और काजीपुरा रोड पर चलाया गया। सफाई इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया कि एनएच 80 के निर्माण में अतिक्रमण बाधा बन रहा था। एनएचईआई की शिकायत पर अनुमंडलाधिकारी ने नगर पंचायत को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके तहत बस स्टैंड से हीरो शो रूम तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया। ज्यादातर दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें हटाईं, हालांकि कुछ ने विरोध किया। अन्य सड़कों से भी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटते ही बिजली विभाग ने एनएच पर से बिजली के खंभे और तार हटाने का काम शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...