भागलपुर, सितम्बर 12 -- कहलगांव नगर पंचायत कहलगांव की सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले पूर्व के बैठकों की संपुष्टि की गई। जिसमें एनजीओ के सफाई कर्मी का महंगाई भत्ता, सीमेंटेड बेंच, वाटर एटीएम, डिजिटल डिस्पले, ग्लो साईनेज बोर्ड, योग विद्यालय में बोरिंग एवं पानी टंकी, गौशाला संरक्षण हेतु गौशाला स्थापना के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि कहलगांव नगर पंचायत में एक अप्रैल 2026 से होल्डिंग टैक्स में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। कहलगांव श्मशान घाट में घाट राजा के द्वारा मनमानी शुल्क वसूले जाने को लेकर घाट राजा का शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जनता के द्वारा वरीय पदाधिकारी पटना को ...