नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हिंदुस्तान से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहलगांव से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहलगांव में बदहाल व्यवस्था का कारण सालों से एक सच्चा जन प्रतिनिधि नहीं मिल पाने को बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की लगातार कमी महसूस की गई है। यहाँ के कई गाँव अब भी बेहतर सड़क संपर्क से वंचित हैं, जबकि ग्रामीणों को बिजली कटौती और पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्रों की हालात भी जर्जर है, और मरीजों को इलाज के लिए अक्सर दूर जाना पड़ता है। कांग्रेस उम्मीदवार ने उद्योगों से फैलते प्रदूषण, युवाओं के रोजगार के अभाव, बाढ़ नियंत्रण और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी ठोस उपाय सुझाए। विशेष रूप से एनटीपीसी प्लांट से होने वाले प्रदूषण ...