भागलपुर, फरवरी 16 -- कहलगांव के सॉफ्टवेयर इंजीनियर राकेश रंजन दीवाना को अमेजॉन कंपनी ने ढाई करोड़ का पैकेज दिया। राकेश रंजन का कार्य क्षेत्र अमेरिका है। शनिवार को अमेरिका के लिए वह रवाना हो गए। उनके पिता एकचारी स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि उनका पुत्र राकेश रंजन पूर्व से भी अमेजॉन कंपनी हैदराबाद में कार्यरत था। ढाई करोड़ सालाना पैकेज पर अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करेगा। राकेश रंजन की प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय कहलगांव से हुई है। सरस्वती विद्या मंदिर नाथनगर से 12वीं की पढ़ाई औऱ बीटेक की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस केआईआईटी भुवनेश्वर से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...