भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कांग्रेस कमेटी के सदस्य विपिन बिहारी यादव ने डीएम को पत्र लिखकर कहलगांव प्रखंड के महेश मुंडा पंचायत में व्याप्त पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पंचायत में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी के मुख्य द्वार से मुंडा गांव को जाने वाली सड़क बहुत ही जर्जर है। ऐसे में उम्मीद है कि गांव वालों की समस्या को जल्द से जल्द से दूर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...