भागलपुर, जनवरी 31 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में कहलगांव के कुल 9 परीक्षा केंद्रों पर 6350 छात्रा परीक्षार्थी शामिल होंगी। एसडीओ कृष्ण चन्द्र गुप्ता ने इसको लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। वहीं बीपीआरओ सह प्रखंड शिक्षा पदधिकारी अमित राज ने बताया कि कहलगांव के इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला स्कूल में दोनों पालियों में कुल 878 परीक्षार्थी परीक्षा देंगी। इसी तरह गणपत सिंह हाई स्कूल में 878, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय में 899, हिमालयन एकेडमी में 879, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कलगीगंज में 643, मध्य विद्यालय गांगुली में 540, बीपी वर्मा कॉलेज में 896, प्राथमिक विद्यालय बंदरा बगीचा में 350 तथा उत्क्रमित उच्च व...