भागलपुर, जून 24 -- बिहार ओलंपिक संघ द्वारा खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में बिहार राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर ओलंपिक संघ ने सम्मानित किया है। बिहार थांग ता संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने बताया कि ओलंपिक दिवस की उपलक्ष पर सातवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के विजेता खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग पटना में खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता और रवीन्द्रन शंकरन महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार, मानद सचिव प्रदीप कुमार एवं सभी राज्य खेल संघ के पदाधिकारीगण के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमें भागलपुर के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...