भागलपुर, जुलाई 23 -- डॉल्फिन सेंचुरी के 10 किमी परिधि में खनन से वन विभाग ने रोका अब एनओसी लेने के लिए खान मंत्रालय की मदद ले रहा है विभाग बटेश्वरस्थान-कासरी-जगरनाथ में 'एल्युमिनियम लेटराइट का भंडार हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, मुख्य संवाददाता। कहलगांव की पहाड़ियों से खनिज तत्व निकालने में अब डॉल्फिन ने रोड़ा डाला है। जिससे 'एल्युमिनियम लेटराइट नामक खनिज पदार्थ निकालने के सपने पर ग्रहण लग गया है। वन विभाग ने खनन एवं भूतत्व विभाग को एनओसी देने से इंकार कर दिया है। दरअसल, खनन के लिए अधिसूचित बटेश्वर स्थान-कासड़ी-जगरनाथ ब्लॉक का पहाड़ी क्षेत्र विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य (वीजीडीएस) के 10 किलोमीटर परिधि के अंदर आ रहा है। ऐसे में वन विभाग ने खनन विभाग को पहाड़ी के उत्खनन से रोक दिया है। अब मामला मंत्रालय तक चला गया है। खनन एवं भूतत्व ...