भागलपुर, जनवरी 4 -- भीषण ठंड के बावजूद पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर कहलगांव एवं बटेश्वर स्थान में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से दोपहर तक गंगा घाटों पर भक्तों का तांता लगा रहा। बटेश्वर स्थान में लगभग 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने बाबा बटेश्वर पर जलार्पण कर पूजा-अर्चना की। साथ ही बटेश्वर परिसर स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं कहलगांव में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा जागेश्वरनाथ महादेव पर जलार्पण किया। संध्या के समय त्रिपुरारी फाउंडेशन द्वारा चारोंधाम उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे क्...