भागलपुर, अक्टूबर 13 -- कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा में द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 13 अक्टूबर से शुरू होने वाले नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि नामांकन के लिए सत्कार चौक, बजरंगबली चौक और नहर के पास प्रखंड कार्यालय गेट से लेकर अनुमंडल कार्यालय प्रांगण तक तीन बैरियर गेट बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इस मार्ग पर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। कहलगांव विधानसभा (155) के उम्मीदवारों का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी लेंगे, जबकि पीरपैंती विधानसभा (154) के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सरफराज नवाज निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। दोनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए हैं और प्रत्येक में पांच-पांच हेल्प डेस्क स्था...