भागलपुर, सितम्बर 3 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव में गंगा के जलस्तर में तेजी का क्रम लगातार जारी है। प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायत के दर्जनों गावों के निचले इलाके के सैकड़ों घर में बाढ़ का पानी दोबारा घुस गया है। कई गांव टापू में तब्दील होने लगे हैं। बीरबन्ना पंचायत के तौफील, अंठावन, भोलसर पंचायत के आमापुर, कुलकुलिया, आमापुर, चांदपुर, भोलसर, त्रिमुहान, पकड़तल्ला, प्रशस्तिडीह पंचायत, कोदवार पंचायत, जानीडीह, घोघा, ओगरी के रामनगर बनरा बगीचा, एकचारी पंचायत के रामपुर खड़हरा, धरौरा पंचायत के चांयटोला, कटोरिया आदि गांवों के निचले इलाके के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं कहलगांव-सर्वदिपुर होते हुए ओगरी रोड जलमग्न हो गया है। चांयटोला-धनोरा रोड, प्रशस्तिडीह मार्ग, घोघा-कुशाहा रोड, तौफील, अंठावन से बीरबन्ना रोड पर पानी चढ़ गया है...