भागलपुर, जून 14 -- पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने शुक्रवार को अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कहलगांव स्टेशन के विकास कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों के संग स्टेशन परिसर स्थित वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, बाहरी परिक्षेत्र में बन रहे कार्यों का ड्राइंग के साथ एक-एक चीज का बारिकी से मुआयाना किया। मुआयाना के क्रम में बिछाए गए टाइल्स और मार्बल का साइज छोटा-बड़ा पाया गया। जिसके लिए साथ चल रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टेशन परिसर स्थित पुराने शौचालय भवन को तोड़कर हटाने का निर्देश दिया। प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कहलगांव रेलवे स्टेशन पर लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे पहले फेज का काम 15 से 20 दिनो में पूरा करा लिया जाएगा। इसको लेकर संवेदक को कड़ी हिदायत दी गई है। ...