भवेशचंद, नवम्बर 8 -- Bihar Chunav 2025: पार्टी नाराज हुई तो विधायक बेटिकट हो गए। बेटिकट विधायक नाराज हुए तो पार्टी छोड़ दी या बागी हो गए। कैंडिडेट बदले तो गठबंधन के सहयोगी दल नाराज हो गए। कुछ सहयोगी दल इतने नाराज हुए कि गठबंधन धर्म भूल गए। भागलपुर प्रमंडल में दर्जन भर सीटें हैं। भागलपुर की सात एवं बांका जिले की पांच। इनमें कुल 6 विधायक बेटिकट हुए। हर तरफ नाराजगी का आलम है। कहलगांव और सुल्तानगंज में राजद और कांग्रेस की आपसी नाराजगी ऐसी कि दोनों ने अधिकृत उम्मीदवार दे दिए। गोपालपुर में बागी गोपाल मंडल जदयू की परेशानी बढ़ा रहे हैं। हर जगह दलों की चिंता यह है कि इन हालातों में कहीं मतदाता ना अपनी नाराजगी दिखा दें। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में लड़ाई पिछले चुनाव वाली दोहराई जा रही है। कांग्रेस से विधायक अजीत शर्मा और भाजपा से रोहित पांडेय। पिछल...