भागलपुर, जुलाई 29 -- बिजली की बदतर स्थिति, समय पर बिजली नहीं मिलने और लो वोल्टेज के कारण अनादीपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति रह-रह कर बाधित हो रही है। सोमवार को जलापूर्ति ठप रही। इस परियोजना से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 141 गांवों में जलापूर्ति होती है। जिसके कारण सभी 141 गांवों में जलापूर्ति बाधित रही। जलापूर्ति योजना के अभियंता विकेश कुमार ने कहा कि बिजली के अभाव में जलापूर्ति नहीं हो पायी है। पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलने पर जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। यहां गंगा से पानी लिफ्ट कर प्लांट में लाकर फिल्ट्रेशन प्लांट में शुद्ध कर मुख्य जल मीनार से सभी जल मीनारों में आपूर्ति की जाती है। वहीं से गांवों में जलापूर्ति होती है। इतनी बड़ी परियोजना में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं है। बिजली के भरोसे ही जलापूर्ति योजना चल रही है। आर्सेन...