बगहा, मई 2 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। बीते दो दिनों में जिले में सड़क हादसे में पांच की मौत व 17 लोग घायल हो गये। नवलपुर में शुक्रवार सुबह योगापट्टी-नवलपुर पथ पर पिपरहिया के सेमरी भवानीपुर में चुनहवा पुल के समीप तीन बाइकों टक्कर में मजदूर की मौत हो गई। हादसे में तीन बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को योगापट्टी सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। इधर, पुलिस ने तीनों बाइकों को जब्त कर लिया। मरने वाला बाइक सवार झवनिया मुसहर टोली वार्ड-1 का निवासी राधेश्याम मांझी का पुत्र विजय कुमार मांझी (23) था। एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। एसआई राकेश कुमार में बताया कि नवलपुर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तीनों क्षत...