सहरसा, जून 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता । शहर में आवागमन के लिए महत्वपूर्ण सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी। ताकि लोगों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिले। शहर के कहरा कुटी से जज कालोनी तक की सड़क चौड़ी होगी। पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।यह सड़क 3.75 किलोमीटर लंबी सड़क है। जिसके चौड़ीकरण पर करीब 15 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 107, बाबाजी कुटी से डाॅ भीम राव अम्बेडकर चौक - जज कालोनी भाया बेंगहा सड़क के चौड़ीकरण का स्वीकृति प्रदान किया गया है। सड़क चौड़ीकरण से लोगों को सुलभ आवाजाही की सुविधा मिलेगी। जाम जैसे समस्या से निजात मिलेगी। पिछले महीने हीं भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने सड़क चौड़ीकरण संबंधित अनुशंसा पथ निर्माण मंत्री से किया था। जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है।भाजपा विधा...