श्रावस्ती, जुलाई 5 -- समस्या - चिकित्सा विहीन क्षेत्र में बने सीएचसी लक्ष्मणपुर में दोपहर बाद लग जाता है ताला - भिनगा बहराइच के बीच स्थित सोनवा सीएचसी में भी नहीं मिलते चिकित्सक लक्ष्मणपुर,रतनापुर। संवाददाता। सिरसिया विकास क्षेत्र लक्ष्मनपुर बाजार सीएचसी क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए खोली गई थी। मगर यह सीएचसी सिर्फ नाम की है, हालत यह है कि इसकी हालत पीएचसी से भी बद्तर है। मगर उक्त सीएचसी पर ओपीडी चलती है। उसके बाद उक्त सीएचसी में ताला लटक जाता है। यहां इमरजेंसी सेवा नहीं चलती है। इससे लोग परेशान होते हैं। ऐसे में बीमार होने पर जिला अस्पताल लेकर जाना पड़ता है। सिरसिया विकास क्षेत्र लक्ष्मनपुर बाजार सीएचसी का संचालन करीब दो साल से हो रहा है। लेकिन दो साल बाद भी पूरे स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है। स्टाफ की कमी के कारण सीएचसी प...