संतकबीरनगर, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर । नगर पंचायत बेलहर का वार्ड नम्बर दो भठली अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। हालत यह है कि यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। यहां की टूटी नालियां, सड़क और हर तरफ फैली गंदगी पहचान बन चुकी है। इस वार्ड के लोगों की जिन्दगी बरसात में नरकीय बन जाती है। लेकिन कोई इस आरे ध्यान नहीं दे रहा है। जब गांव था तो थोड़ा विकास होता भी था, लेकिन जबसे नगर पंचायत में शामिल हुए तबसे विकास का पहिया पूरी तरह से ठप हो गया है । सबसे बड़ी बात है कि यहां के लोगों को आज भी ग्रामीण शिड्यूल के अनुसार ही बिजली मिलती है। यहां रहने वाले लोगों ने कई बार अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों से शिकायत किया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जल निकासी न होने से लोग अपने घरों के सामने गड्ढा बना रखे हैं, शाम में पानी ...