बाराबंकी, अप्रैल 27 -- कहने को शहर की कॉलोनी हालात गांव से भी बदतर शहर के आवास विकास कॉलोनी में जाने के लिए यूं तो पुराने राजमार्ग से एलआईसी मोड से प्रमुख रास्ता है। मगर तहसील कालोनी के दो मार्गों के अलावा बस स्टेशन के समीप पटेल तिराहे से होकर भी प्रमुख रास्ता है। मगर पटेल तिराहे से आगे बढ़ने के साथ ही कालोनी की दुर्व्यवस्थाएं सामने आने लगती है। कांशीराम कालोनी का तो भगवान ही मालिक है। मगर उसके आगे आवास विकास कालोनी की स्थिति भी वैसी ही है। उक्त कालोनी के अधिकांश नाले-नाली गंदगी से पटे हैं। कालोनी से होकर कांशीराम कालोनी होता हुआ नाला महीनों से चोक पड़ा है। इसकी सफाई साल में एक-आध बार ही कराई जाती है। इसी प्रकार आग बढ़ने पर टेलीफोन एक्सचेंज जाते समय उक्त मार्ग के दोनों ओर की नालियां भी चोक पड़ी हैं। नतीजा इससे निकलने वाला पानी लोगों के घरों क...