मऊ, अप्रैल 23 -- मऊ। अदरी नगर पंचायत का वार्ड दो गुलगड़हई शहरी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर जूझ रहा है। वार्डवासियों को कोई उम्मीद नहीं दिख रही जो उनको समस्याओं से निजात दिला सके। जलनिकासी से लेकर जाम नालियां और फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। वार्डवासी समस्याओं से निजात पाने के लिए अधिकारियों के दरबार में कई बार हाजिरी लगा चुके हैं, मगर समस्याओं से कोई छुटकारा दिलाने को तैयार नहीं है। नगर पंचायत अदरी का गुलगड़हई वार्ड संख्या दो पॉश कॉलोनी मानी जाती है। इस वार्ड की कुल आबादी लगभग 12 हजार के ऊपर है, लेकिन वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। वहीं कई कॉलोनियां हैं, लेकिन किसी भी कॉलोनी में पार्क नहीं है। वार्ड की अधिकतर कॉलोनियों की नाली जाम पड़ी हैं, जिसकी वजह से गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है। थोड़ी देर की बारिश में जलभराव हो जाता ह...