देवरिया, जुलाई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस विभाग के संसाधन हर दिन हाईटेक तो किए जा रहे हैं, पर पुलिस कर्मियों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों को अब बीपीओ यानी बीट पुलिस अधिकारी कहा जाता है। लेकिन इन बीट पुलिस अधिकारियों को केवल 200 रुपये प्रति माह साइकिल भत्ता दिया जाता है, वहीं दारोगा जी को मात्र 700 रुपये दिए जाते हैं। यह रकम उनकी बाइक के लिए दो दिन के पेट्रोल का भी नहीं होता। ऐसे में पुलिसकर्मी क्षेत्र भ्रमण करने के लिए अपनी जेबें ढीली करते नजर आते हैं। जिले में 2800 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती है। पहले सिपाही साइकिल से चला करते थे और उनके सबसे मजबूत कड़ी सूचना का चौकीदार होते थे। लेकिन जमाना बदला और अपराधी हाईटेक हो गए। अपराधियों के हाईटेक होने के बाद पुलिस विभाग भी लगातार अपनी व्यव...