नई दिल्ली, जुलाई 17 -- JSW MG मोटर इंडिया की जून 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। ऐसे में आप इस कंपनी की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इस बात का पता चलत जाएगा कि कौन सी कार की डिमांड सबसे ज्यादा है। दरअसल, पिछले महीने हर बार की तरह एक बार फिर विंडसर EV कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इस इलेक्ट्रिक कार का जादू लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार चल रहा है। खास बात ये भी है कि लॉन्च के बाद से ही ये कंपनी के साथ इस सेगमेंट में भी देश की नंबर-1 कार बनी हुई है। आपको ये जानकर हैरत हो कि विंडसर EV के सामने कंपनी के बाकी मॉडल की बिक्री आधी भी नहीं है। दरअसल, विंडसर EV को पिछले महीने 3,799 ग्राहक मिले। जबकि कंपनी के बचे हुए 5 मॉडल की टोटल सेल 2,030 यूनिट की रही। यानी इनके बीच 1,769 यूनिट का अंतर रहा। चलिए अब फटाफट कंपनी ...