जयपुर, अप्रैल 28 -- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया। जयपुर में आयोजित 'संविधान बचाओ रैली' में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए खरगे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम के नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह शर्म की बात है। खरगे ने कहा कि वह 56 इंच की छाती का जिक्र करते हुए भी तंज कसा। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए खरगे ने कहा'मासूम पर्यटक लोग, कश्मीर सेफ है, कश्मीर हमारा है, इस उद्देश्य से देश के कोने-कोने से लोग वहां जाते हैं। वहां इतनी बुरी घटना हो गई जिसमें 26 लोग वहीं मारे गए। बाद में जो अस्पताल में थे, उनमें से भी 3-4 लोगों की मौत हो गई। यह होने के बाद मैंने बेंगुलुरु से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सर्वदलीय बैठ...