उरई, जुलाई 18 -- आटा। कहटा गाँव के बाहर जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के उद्देश्य से मनरेगा के तहत बनाए गए अमृत सरोवर तालाब में बड़ पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से की गई थी। जिसके बाद डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह कुशवाह ने बीडीओ कदौरा सन्दीप मिश्रा को जाँच के आदेश दिए हैं। कदौरा ब्लॉक के ग्राम कहटा में जाकी दाई मंदिर के पास बना अमृत सरोवर में मनरेगा से काम कराया गया था। जिसका स्टीमेट 15.91 लाख का था। जिम्मेदारों ने इसमे 14.0332 का खर्चा दिखा पैसे निकाल लिए। ग्रामीणों का आराेप है कि काम में गड़बड़ी हुई इससे यह तालाब किसी जंगल से कम नही लगता है। झंडारोहण स्थल पर इंटरलॉकिंग कराकर छोड़ दिया गया जबकि 14 लाख से अमृत सरोवर की चमक कुछ और ही होती। हिन्दुस्तान ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी इस पर डीसी मनरेगा ने जां...