सिमडेगा, जुलाई 17 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोलेबिरा में बुधवार को डेंगू बीमारी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर एमपीडब्ल्यू दीपक कुमार महतो ने छात्राओं को डेंगू बीमारी के लक्षण एवं उनके रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू बीमारी संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जागरुक होकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को जल जमाव वाले क्षेत्रों में नष्ट करने, बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लेते हुए खून जांच कराने, सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोने आदि की सलाह दी। मौके पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर वार्डेन सहित कई शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...