सिमडेगा, मई 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर डीसी ने कस्तूरबा स्कूलों में व्यवस्थायों की घोर कमी को देखते हुए कड़ी नराजी व्यक्त की। मौके पर कस्तूरबा स्कूल कोलेबिरा में पानी की कमी, बिजली की समस्या, खेल मैदान की कमी, डाइनिंग टेबल का अभाव, पर्याप्त पंखों एवं लाइट की व्यवस्था न होने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं विद्यालयों का दौरा करें। बच्चों एवं शिक्षकों से बात करें और सभी समस्याओं का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर डीएमएफटी प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिवेदन सौंपें। डीसी ने कोलेबिरा, बानो और जलडेगा स्थित कस्तूरबा स्कूलों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेत...