बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती पर शुक्रवार को डीआईजी संजीव त्यागी ने यातायात माह के सफल संचालन को लेकर बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले के सीओ यातायात व यातायात प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि स्कूल/कॉलेजों में छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियम के संबंध में जानकारी दी जाए। यातायात विषय पर निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ सभाओं व नाटक आयोजित किए जाएं। कस्बों, चौराहों, सड़क पर हुए अतिक्रमण को संबंधित से समन्वय स्थापित कर हटवाया जाए। डीआईजी ने कहा कि ट्रक यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, स्कूल बस ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर...