मैनपुरी, नवम्बर 14 -- करहल। कस्बा के किशनी रोड स्थित सीआरएस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर डायरेक्टर डा. रविंद्र कुमार ने पं. नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों को उनके बारे में बताया। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर संस्थापक सुघर सिंह यादव, शकुंतला देवी, प्रधानाचार्य दीप्ति यादव, अर्पित कुमार, संजय कुमार, बॉबी, विशाल, प्रशांत, अनुज, सवा, ज्योति, अर्शी, खुशबू, कुमकुम आदि मौजूद रहे। चनेपुर छबीलेपुर पीएस में हुई एक्टिविटी नवीगंज। प्राथमिक विद्यालय चनेपुर छबीलेपुर में बाल दिवस पर कई तरह की गतिविधियां आयोजित हुई। बच्चों ने निबंध और सुलेख, चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कक्षा पांच के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापिका मयंका शर्मा, किरन बाला के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुए। इस दौ...