गोंडा, जून 10 -- मनकापुर। बिजली कटौती व आवाजाही से बिजली उपभोक्ता त्राहि -त्राहि कर रहे है। कस्बे में 12 घंटे और गांवों में सात घंटे बिजली मिल पा रही है। वही महकमा शिड्यूल के मुताबिक आपूर्ति न दे करके बारिश के इंतजार में लगा हुआ है। जिसके चलते भीषण गर्मी से लोग गांव में रात भर जागने को मजबूर हो रहे है। बता दें कि मनकापुर आईटीआई स्थित 33केवी उपकेन्द्र से ग्रामीण फीडरों वाले उपकेन्द्र मनकापुर को 18 व 17 घंटे आपूर्ति का दावा कर रहा है। इस उपकेन्द्र से मसकनवां फीडर, नवोदय फीडर, विद्यानगर फीडरों को संचालित किया जा रहा है। हालांकि यहां गांवों में आपूर्ति के बदतर हालात हैं। पूर्व ग्राम प्रधान महेश प्रताप सिंह घुनाही कहते हैं। मात्र दिन रात मिला कर छह- सात घंटे आपूर्ति मिलती है। पचपुती के पंकज सिंह कहते है कि जो हाल इस समय कटौती का है वह कभी नहीं...