संतकबीरनगर, जून 24 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल क्षेत्र में रविवार की देर रात बारिश के साथ बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई। कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में एक साथ बिजली गुल हो जाने से हाहाकार मच गया। कस्बे में जहां करीब 13 घंटे की मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति समाचार लिखे जाने तक बद से बदतर बनी हुई थी। रात करीब दो बजे बारिश शुरू होते ही कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र दोनों अंधेरे में डूब गए। सुबह बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीम ने कस्बे के फीडर की जांच शुरू की। ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर आपूर्ति शुरू की गई, लेकिन कुछ ही देर बाद इनकमिंग फीडर की केबल ब्लास्ट हो गई। इसके चलते फिर से आपूर्ति ठप हो गई। करीब 13 घंटे बाद, दोपहर बाद तीन बजे कस्बे की आपूर्ति बहाल की जा सकी...