सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम जिले में कस्बे से लेकर गांव तक धूमधाम के साथ आजादी का जश्न मनाया गया। स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही अन्य कार्यक्रम हुए और जहां आजादी के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी गई। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। पथरा बाजार क्षेत्र के शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा में स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गई। वहीं ध्वजारोहण पूर्व डीसीएफ चेयरमैन रामअशीष पाठक ने किया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। चेयरमैन नितिन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। ड...