सिद्धार्थ, अक्टूबर 14 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। मोहाना थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय, एसएसबी सीमा चौकी ककरहवा के अस्सिटेंट कमांडेंट कैलाश दान व कस्टम अधीक्षक गोपाल कृष्ण शुक्ल की अगुवाई में सोमवार को ककरहवा कस्बा सहित बॉर्डर से सटे गांवों में गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। ककरहवा मेन चेक पोस्ट सीमा सहित सभी पगडंडी रास्तों पर एसएसबी, सिविल पुलिस एवं कस्टम विभाग की ओर से गहनता से जांच की गई। मोहाना थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय व कस्टम अधीक्षक गोपाल कृष्ण शुक्ल ने बताया कि भारत व नेपाल से रोटी बेटी का रिश्ता चलता आ रहा हैं। घरेलू समानों के इस्तेमाल के लिए छूट है। दीपावली त्योहार सहित अन्य त्योहार को लेकर रोक नहीं है लेकिन किसी भी तरह की तस्करी व तस्करी कराने वाले तस्करों पर सिविल पुलिस सहित अन्य सभी सुरक्षा ऐजेंसियों की पै...