बदायूं, दिसम्बर 6 -- कुंवरगांव। कस्बे में सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़े गोवंश के शव को शुक्रवार को गौ रक्षा सेवा दल की टीम ने नगर पंचायत कर्मियों की मदद से मिट्टी में दबा दिया। दोपहर नगरवासियों ने सड़क किनारे गोवंश का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना गौ रक्षा सेवा दल को दी गई। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और नगर पंचायत कर्मचारियों को बुलाकर जेसीबी की सहायता से शव को सुरक्षित तरीके से गड्ढा खोदकर दफन कराया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि मृत गोवंश को खुले में पड़े रहने से संक्रमण फैलने और आवारा कुत्तों के इकट्ठा होने का खतरा रहता है, इसलिए समय पर निस्तारण जरूरी है। गौ रक्षा सेवा दल के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी मृत गोवंश की सूचना तुरंत उन्हें या नगर पंचायत को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...