संतकबीरनगर, जून 28 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे में आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई। रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भ्राता बलराम की सुशोभित झांकी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। रथ यात्रा की पूजन और मंत्रोच्चार के बीच ऐतिहासिक कुबेरनाथ मंदिर से शुरुआत की गई। वैदिक मंत्रों के गूंजते स्वर और श्रद्धालुओं के जयघोष के बीच पंडित दयाशंकर चतुर्वेदी द्वारा विधिवत पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ का अर्थ है जगत के नाथ। इस दिन भगवान स्वयं अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और उनकी सच्ची प्रार्थनाओं को पूर्ण करते हैं। रथ यात्रा कुबेरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर टंड़वरिया, बसडीला, एकला, सोनौरा, उत्तरपट्टी, चौक बाजार, अंजहिया बाजार, ठाकुरद्व...