शामली, मई 2 -- थाना भवन मुख्य हाइवे पर विभिन्न प्रचार कंपनियों द्वारा लगाए गए बिना परमिशन के होल्डिंग को नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा हटाया गया। यह होर्डिंग बिना परमिशन के तथा बिना शुल्क जमा करण प्रचार कंपनियों द्वारा लगाए गए हैं । नगर में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे नगर सीमा मे प्रचार करने के लिए एक दर्जन हार्डिंग लगाए गए हैं। राजनैतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं प्राईवेट स्कूलो, द्वारा बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग, बैनरों को नगर पंचायत कर्मचारियों ने हटाये। शासन ने राज्य में सर्कुलर जारी किया है कि बिना अनुमति के प्रचार के लिए स्थापित किए अवैध हार्डिंग को निकाय, नगर निगम, नगर पालिकाएं हटाने के लिए कार्रवाई करें। शासन के निर्देश के पर नगर पंचायत थाना भवन के द्वारा गुरुवार को अवैध हार्डिंग, बैनर हटाने का अभियान शुरू किया गया। निकाय कर्मच...