शामली, अप्रैल 24 -- बिना रजिस्ट्रेशन व लाईसेन्स दौड रहे ई रिक्शा पर ए आर टी ओ शामली द्वारा बडी कार्रवाई की है । दस ई-रिक्शा को सीज कर थाने पहुचाया। जलालाबाद मे दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर दौड रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई करते हुए ए आर टी ओ रोहित राजपूत ने ऐसे करीब दस ई रिक्शा को सीज कर दिया जिनका ना तो रजिस्टेशन हुआ था ना ही चालको पर डाईविंग लाईसंेन्स ही थे कई ई रिक्शा चालक तो ऐसे मिले जिनकी उम्र 18 से कम थी जो नाबालिक थे। एसे सभी ई रिक्शा को थाना थानाभवन ले जाकर सीज करने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से ई रिक्शा चालको मे हडकम्प मच गया व अधिकांश चालक अपनी अपनी ई रिक्शा लेकर कस्बे की और दौड पडे । ए आर टी ओ रोहित राजपूत ने बताया कि एसे किसी भी ई रिक्शा को नही चलने दिया जायेगा जिनके रजिस्टेशन नही है। देखने मे आया है कि ई रिक्शा चालक ने न तो रजिस्ट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.