शामली, फरवरी 22 -- जलालाबाद। दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने रेहडी में पीछे से जोरदार टक्कर मारर दी । टक्कर लगने से रेहडी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हायर सैनटर ले जाया गया है। हादशा कार चालक को नींद की झपकी से होना बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। शुक्रवार की सुबह 9 बजे जलालाबाद के रामरतनमण्डी निवासी राजू पुत्र श्रीचंद अपनी छोले भटूरे की ठेली लेकर जलालाबाद के टोल प्लाजा पर लगाने जा रहा था। जब वह जलालाबाद बिजलीघर के निकट पहुचा तो पीछे आ रही टैक्सी यू के 07 डी 3271 ने राजू को जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजू रेहडी समेत दूर जा गिरा रेहडी चकनाचूर हो गई व राजू गम्भीर रूप से घायल हो गया । आस पास से गुजर रहे लोगो द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । जलालाबाद से मौके पर पहुची पुलिस द्वारा घायल राजू को उंबूलेंस से...