बहराइच, फरवरी 24 -- अतिक्रमणकारियों को दोबारा ठेला न लगाने की दी चेतावनी हिंदुस्तान के खबर प्रकाशन पर जागे जिम्मेदार अधिकारी रुपईडीहा,संवाददाता। अतिक्रमण से कराह रहे कस्बे को निजात दिलाने के लिए सोमवार को जिम्मेदार अधिकारी जागे। पुलिस ने स्टेशन रोड से स्टेशन रोड के पटरियों पर जमा अतिक्रमणकारियों को हटावाया। ठेले व खोंमचों को लेकर दुकानदार भागते दिखे। यह अभियान चकियारोड तक चलाया गया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा पटरी पर दुकान न लगाने की नसीहत भी दी गई। कस्बें में स्टेशन रोड से चकिया रोड तक सड़क के दोनों पटरियों पर भारी अतिक्रमण है। दुकानों के सामने पटरियों पर ठेला व खोंमचा लगा लेने से हर माह हजारों रुपये किराए पर दुकान उठाने वाले दुकानदारों के ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसको लेकर दुकानदार लगातार अतिक्रमणकारियों को हटाने की मांग करते आ रहे ...