कन्नौज, अप्रैल 15 -- तिर्वा, संवाददाता। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कस्बे के गांधी नगर ककरहिया से शुरू होकर मां अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए अम्बेडकर नगर स्थित भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा तक पहुंची। यात्रा में शामिल लोगों का कस्बे में जगह-जगह पर समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव सेवा समिति द्वारा बाबा साहब के 134वीं जयंती पर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। समिति के अध्यक्ष हरगोविन्द ने बताया कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी यह शोभायात्रा निकाली गई है। शोभायात्रा में सबसे आगे बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा चल रही थी। इसके पीछे समाज के सैकड़ो लोग हाथों में झण्डा लेकर बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे। डीजे की ध...