शामली, जून 5 -- कस्बे के मुख्य बाजार में खाद्य विभाग की टीम ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मार कार्रवाई की।खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मित्तल की खाद्य विभाग के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। अध्यक्ष ने अधिकारियों पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने के साथ रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर व्यापारियों पर कार्रवाई का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने तीन व्यापारियों के सैंपल लेकर लेब भेजें। बुधवार की दोपहर बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम असिस्टेंट कमिश्नर पंकज चौधरी, के नेतृत्व में श्याम बहादुर, अनन्त कुमार, कवरपाल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पीके त्रिपाठी मुख्य खाघ सुरक्षा अधिकारी के साथ कस्बे के मुख्य बाजार में छापेमारी की है। जिसमें होली चौक पर स्थित व्यापारी अभिषेक मित्तल, राज...