पीलीभीत, अप्रैल 26 -- कस्बे में आज हिंदू संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बड़ी संख्या में रैली का आयोजन हुआ और नारेबाजी की गई। पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमला कर 26 सैलानियों की मौत को लेकर देश भर में रोष बना हुआ है। हर वर्ग के लोगो में गुस्सा है और जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। तहसील व ब्लाक स्तर पर लोगों द्वारा गुस्से का इजहार किया जा रहा है। सरकार से मांग की जा रही है कि पहलगाम में आतंकवादियों का शिकार हुऐ सैलानियों की मौत का बदला उनके घर मे घुसकर लिया जाए। अमरिया तहसील में आज विरोध दर्ज किया गया, जिसमे ब्लाक प्रमुख निशान सिंह, कौशल गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, आशीष गुप्ता, महेंद्र गंगवार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाऐ।

हिंदी ह...