संतकबीरनगर, फरवरी 13 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। कस्बे में सड़कों पर घूम रहे ये पशु नागरिकों के लिए खतरा बन रहे हैं। वहीं सीवान में गेहूं की सफल बर्बाद कर किसानों को बड़ा नुकसान कर रहे हैं। शासन व प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को गो-वंश आश्रय स्थल पहुंचाने का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है। मेंहदावल कस्बा आवारा पशुओं का ठौर-ठिकाना बन गया है। नगर पंचायत द्वारा कई बार चलाए गए अभियान के बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। रोडवेज तिराहा, नगर पंचायत कार्यालय, थाना, पोस्टआफिस, ब्लाक परिसर समेत कस्बे के विभिन्न मोहल्ले में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगना आम बात हो गई है। इन जगहों पर एक दर्जन से अधिक आवारा पशु बैठे या घूमते हमेशा नजर आते है। कस्बे के बहबोलिया मोहल...