बिजनौर, जुलाई 2 -- बढ़ापुर। कस्बे के मोहल्ला नौमी की गलियों में गुलदार के घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हो गई। गुलदार की आमद से लोगों में दहशत का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला नौमी की गलियों में रात के समय एक गुलदार के घूमता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है। गुलदार ने एक बंद मकान में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। मोहल्लेवासियों का कहना है कि रिहायशी इलाके में गुलदार की दस्तक से लोगों में भय बना हुआ है। गुलदार मोहल्ले के कई आवारा कुत्तों को उठा ले गया है। वही गुल्लू के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में गुलदार की आमद दर्ज हो गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। भाजपा सभासद श्याम सिंह एडवोकेट, मोहम्मद साजिद, भाकियू अनंत नगर अध्यक्ष नफीस अ...