हमीरपुर, नवम्बर 26 -- मौदहा, संवाददाता। नगर के मुख्य मार्ग पर व्याप्त अतिक्रमण व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते नगर वासियों को जाम से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। बुधवार की मली कुंआ चौराहे में अच्छा खासा जाम लग रहा। नगर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका द्वारा भले ही नगर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कर मुख्य मार्ग के दोनों और काबिज दुकानदारों को अपनी हद में ही दुकान का सामान सजाने की हिदायत दी हो। लेकिन दुकानदार दुकान का सामान निकाल सड़क किनारे लगाते हैं। इसके अलावा नगर में संचालित सैकड़ो ई-रिक्शा जाम जैसी मुसीबत को बढ़ावा दे रहे हैं। नगर के मुख्य चौराहों पर हाथ ठेला पर फल, सब्जी व मूंगफली इत्यादि लगाने वाले भी रोड किनारे की पटरी पर अतिक्रमण किये रहते हैं। बुधवार की शाम मली कुंआ चौराहे पर जाम लगने से आधा घंटा से अधिक दर्जनों वाहन फ...