रुडकी, नवम्बर 7 -- ब्राह्मण समाज की शुक्रवार को आयोजित बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष से कस्बे में श्री परशुराम भगवान का मंदिर बनाने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। झबरेड़ा में आयोजित ब्राह्मण समाज की मे नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी से झबरेड़ा-खुंडेवाली मार्ग पर जलभराव को दूर करने के लिए नाला बनाकर समस्या के निस्तारण की मांग की। सामुदायिक केंद्र का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि भगवान श्री परशुराम के मंदिर के निर्माण के लिए वह आर्थिक सहयोग करेंगी। मंदिर के लिए भूमि लेने का कार्य ब्राह्मण समाज को करना होगा। क्योंकि नगर पंचायत के पास कोई भूमि उपलब्ध नहीं है। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, सुमित शर्मा, अमित शर्मा, सोनू शर्मा, राहुल शर्मा, ओंकार शर्मा, उदय शर्मा, हरिराम...