बदायूं, जुलाई 26 -- अलापुर, संवाददाता। क्षेत्र के एक कस्बे से युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी 15 अगस्त 2024 से लापता है, जो उसकी ही दुकान पर काम करने वाले एक युवक के संपर्क में थी। पीड़ित ने बातया कि मोहम्मदगंज थाना कादरचौक निवासी सचिन गुप्ता पुत्र रामावतार गुप्ता उसकी दुकान पर कार्य करता था। उसी ने अपने साथियों रामावतार पुत्र रक्षपाल, बंटी, अरविंद पुत्रगण रामावतार, ब्रजेश और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रची और उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने पहले खुद काफी खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पीड़ित की तहरीर पर अलापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ...