सुल्तानपुर, मार्च 8 -- दोस्तपुर,संवाददाता स्थानीय क़स्बा दोस्तपुर में सड़कों पर जाम की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। दिनभर सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगना एक सामान्य दृश्य बन चुका है, जिससे न केवल यात्री बल्कि स्थानीय निवासी और व्यापारी भी परेशान हैं। अक्सर जाम के हालत बने रहने से दुकानों के बाहर ग्राहकों के आने-जाने में असुविधा होने के चलते व्यापार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। शाहीपुल से बड़ी गाड़ियों के गुजरने के कारण जाम की समस्या और भी विकट हो गई है, जबकि शाहीपुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से भारी वाहनों का उसपर से गुजरना प्रतिबंधित है लेकिन चोरी चुपके वाहन कस्बे के अंदर चले आते हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि कस्बे के दोनों तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को यदि बाईपास मार्ग से भेजा जाए, तो जाम की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। उनका मानना ह...