औरैया, जनवरी 27 -- अजीतमल, संवाददाता। कस्बा अजीतमल, बाबरपुर सहित आसपास के देहात क्षेत्रों में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में अध्यक्ष आशा चक ने अपने पति अखिलेश चक के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रामदर्शन कठेरिया, मदनलाल पोरवाल, ज्योति सोनी, विशम्भर भदौरिया, प्रियंका, रविंद्र चक, अरविंद सेंगर, रवि, नरेंद्र लालजी सहित सभासद, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कस्बा क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा अनंतराम में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सत्यवीर यादव ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ बीआर शर्मा, कैलाश नारायण सिंह, प्रसन्न कुमार झा, जितेंद्र व...